देसरी: देसरी के उफरौल वार्ड 6 में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया
Desri, Vaishali | Dec 29, 2025 वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल वार्ड संख्या 6 में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक 25 वर्षीय युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राम दयाल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।