कोडरमा: रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा ने 15 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ नवादा के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
RPF पोस्ट कोडरमा द्वारा प्लेटफार्म संख्या 02 पर गश्ती के दौरान संदिग्ध व्यक्ति विवेक कुमार (नवादा, बिहार) को पकड़ा गया। उसके पिट्ठू बैग से 01 बोतल Royal Stag Whisky व 14 कैन Godfather Strong Beer बरामद की गई। कुल कीमत 2920/- रूपये आंकी गई। शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द किया जा रहा है।