लक्ष्मणगढ़: जेरठी गांव में खेत में गाय घुसने से नाराज खेत मालिक ने पिकअप से बांधकर गाय को घसीटा, पुलिस मामले की जांच में जुटी
सीकर जिले के जेरठी गांव में खेत में गाय घुसने से नाराज खेत मालिक द्वारा गाय को पिकअप से बांधकर घसीटने का मामला सामने आया है। सोमवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में परिवादी विजय सिंह ने मामला दर्ज कराया कि उसकी गाय उसके पड़ोसी चैन सिंह के खेत में घुस गई जिसके बाद चैन सिंह ने पिकअप से गाय को बांधकर कई दूर तक घसीटा जिससे गाय घायल हो गई।