बैरिया: रानीगंज और बीबीटोला के खाद-बीज की दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी ने की औचक छापेमारी, मिली खामी और दी गई चेतावनी
Bairia, Ballia | Nov 2, 2025 जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति रविवार को 2 बजे से रानीगंज बाजार व बीवी टोला में उर्वरक व बीज भंडारों पर छापा मारकर औचक निरीक्षण किया।समाधान बीज भण्डार पर रेट बोर्ड नही मिला, बाकी सबकुछ ठीक रहा।कुशवाहा बीज भण्डार पर कृषि दवाओं का लाइसेंस व खरीद बिक्री का रजिस्टर व रसीद उपलब्ध नहीं था। जिससे इन्हें दो दिनों के अन्दर ऑनलाइन लाइसेंस करा लेने की चेतावनी दिय