माडा: झाड़ियों में समाहित जोगियानी का आंगनबाड़ी भवन, एक दशक से नहीं हुआ निर्माण
माड़ा इलाके की बसौड़ा ग्राम पंचायत के जोगियानी गांव में अधिकारियों की घोर लापरवाही का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । यहां करीब एक दशक पूर्व 17 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया, लेकिन इस भवन में आज तक आंगनबाड़ी का संचालन शुरू ही नहीं हो सका। आलम यह है कि पूरा भवन जंगली झाड़ियों से घिर चुका है और धीरे-धीरे खंडहर में बदल रहा है।