लखीसराय में अवैध बालू खनन,परिवहन तथा भंडारण को लेकर शुक्रवार देर रात 2 बजे DM,SP तथा खनन की संयुक्त कार्रवाई की गई। जहां दर्जनों वाहन पकड़े गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। वहीं मौके पर कवैया, टाउन तथा किउल थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस संदर्भ में DM मिथलेश मिश्र ने जानकारी दी कि तेतरहट,चानन थाना तथा किऊल थाना क्षेत्र में अवैध बालू को लेकर विशेष कार्रवाई की