उरई: युवक और युवती ने परिवारों से परेशान होकर मंदिर में रचाई शादी, परिवार के लोगों पर झूठा प्राथना पत्र देने का आरोप लगाया
Orai, Jalaun | Sep 17, 2025 बुधवार की दोपहर 3:00 बजे जानकारी प्राप्त हुई जहां पर एक युवक व युवती ने जाति व समाज का बंधन तोड़कर शादी कर ली, भाई युक्ति ने परिवार के लोगों पर आरोप लगाया कि वह युवक के लिए युक्ति को गुमराह कर रहे थे और युवक के खिलाफ झूठ ना प्रार्थना पत्र भी दिलवाया था वही दोनों ने मंदिर में युवक के साथ शादी रचा ली और मंदिर के महंत ने दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया है।