मुज़फ्फरनगर: कुकड़ा मंडी में पकड़ा गया नकली चावल, ब्रांडेड बोरे में धोखाधड़ी, कई दुकानों से 36 लाख थर्ड क्वालिटी चावल बरामद
कुकड़ा मंडी में राधा कृष्णा राइस मिल के अधिकारियों ने नकली चावल पकड़ा। थर्ड क्वालिटी चावल को ब्रांडेड बोरे में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था।आरोप है कि बरेली की एक कंपनी मिल के ब्रांड के नकली कट्टे बनाकर सप्लाई कर रही थी। पकड़े गए चावल की कीमत 30-35 लाख रुपए बताई जा रही है। व्यापारियों ने कहा कि चावल उन्होंने मेरठ से खरीदा था। पूरे मामले की जांच की जा रही है