खदान के सामने एक किलोमीटर से ज्यादा सड़क में टीलेनुमा उभार बन गए थे जो कोयले के डस्ट के कारण थे। इनकी वजह से सड़क में गाड़ियां चलाना बहुत मुश्किल था। स्थिति को लेकर धरना प्रदर्शन के ज्ञापन के बाद एसईसीएल ने इन्हें हटवाया है। मामले को लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सिंह देव ने भी एसईसीएल के अधिकारियों को फटकार लगाई थी।