तामिया: तामिया के लहगड़ुआ स्कूल में विद्यार्थियों के लिए नहीं है पीने के पानी की व्यवस्था #jansamasya
आज दिन बुधवार 18 जून 2:00 बजे तामिया तहसील के अंतर्गत क्षेत्र के अंतर्गत लहगड़ुआ मे प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था शासन द्वारा बनाई गई थी यह कार्य विभाग के द्वारा ठेकेदारों को सोपा गया था किंतु एक से दो वर्ष पूर्ण होने के बाद भी वाटर सेट आज तक पूर्ण नहीं हुआ और ना ही स्कूल को हैंडोवर किया गया