UGC द्वारा प्रस्तावित Promotions of Equality Regulations–2026 के विरोध में गुरुवार को डीग के मेला ग्राउंड स्थित एक निजी मैरिज होम में सवर्ण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में UGC के नए प्रावधानों से सवर्ण समाज को होने वाले कथित नुकसान पर विस्तृत चर्चा की गई।