मंडी: जिला मंडी के नेरचौक स्थित मेडिकल विश्वविद्यालय ने मानवता का संदेश देते हुए आपदा राहत कोष के लिए ₹5.11 लाख का चेक सौंपा
Mandi, Mandi | Oct 5, 2025 हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर समाज के हर वर्ग ने सहायता दी है। इसी क्रम में जिला मंडी के अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक तथा संबंधित महाविद्यालयों ने आपदा राहत कोष के लिए स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू को ₹5 लाख 11 हजार का चेक भेंट किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेंद्र कश्यप भी मौजूद रहे।