दतिया नगर: दिवाली की रात दतिया जगमगाया, दूधिया रोशनी में डूबा शहर, वायरल हुआ वीडियो
उल्लास और समृद्धि की पर्व दीपावली पर पूरा शहर दूधिया रोशनी में नहाया हुआ नजर आया मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी में हर जगह गली मोहल्ले चौक साज सजा रहा । दिवाली की रात का ड्रोन कैमरे से लिया गया वीडियो सामने आया है । सोमवार को दीपों कॉपर पूरे हर्ष उल्लास के साथ बबीता के साथ मनाया गया शहर की मंदिरों बाजारों में घरों में दीपों की कताझिलमिलाई.