मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिहपुर में मंगलवार शाम अपराधियों ने बढ़ई रविंद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। वह दुकान से घर लौट रहे थे तभी बजरंगबली मंदिर के पास उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। परिवार उन्हें जेएनकेटी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से जांच जारी है।