चैनपुर: हरिनाखांड़ जंगल में SSB और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में 5 IED बरामद कर निष्क्रिय किए
Chainpur, Gumla | Nov 27, 2024 चैनपुर क्षेत्र के कुरूमगढ़ थाना अंतर्गत हरिनाखांड़ जंगल के रास्ते में बुधवार को SSB और पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली है, गुप्त सूचना के आधार पर SSB गुमला की डी समवाय कुरूमगढ़ और कुरूमगढ़ थाना प्रभारी विश्वजीत चेतन द्वारा हरिनाखांड़ जंगल के रास्ते में सर्च अभियान चलाया जिसमें पांच केन बम बरामद किया।