पुरैनी: पुरैनी थाना क्षेत्र में पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया
पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर में बीते दिनों चोरी करते हुए एक युवक को घर वालों ने पकड़ा तो कुछ लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की जिसकी वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हो गया था। इसी मामले में पुलिस टीम ने से गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।