पाली: 29 सूत्रीय मांगों को लेकर ड्राइवर डीजे की धुन पर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Pali, Pali | Sep 15, 2025 ऑल ड्राइवर कल्याण संघ, पाली की देखरेख में सोमवार को देशभर से पाली में ड्राइवर पहुंचे। शहर के मानपुरा भाकरी से सभी पैदल रैली के रूप में डीजे के साथ शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ड्राइवरों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय चालक आयोग का गठन किया जाए। एक सितम्बर को राष्ट्रीय चालक दिवस मनाया जाता है, उस दिन सरकारी छुट्टी घोषित की जाए।