गोटेगांव: सवारी से पैसे को लेकर ऑटो चालक का विवाद, तीन लोगों ने की मारपीट, ऑटो चालक अस्पताल में भर्ती
पलोहा थाना अंतर्गत लीलवानी निवासी ऑटो चालक रहीश खान के साथ में ऑटो में बैठने वाली सवारी ने पैसे को लेकर मारपिट कर दी वही घायल ने बताया कि सवारी से 200 रुपये मांगे थे जिसको लेकर विवाद हो गया था उसी दौरान तीन लोगों ने कोडिया नहर के पास मारपिट कर दी जिससे सिर में चोट आ गई वही घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल का डॉक्टर के द्वारा उपचार किया जा रहा हैं।