कुंडा: पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को भदरी चौराहा टोल के पास ग्राम कोटिला अख्तियारी से किया गिरफ्तार
कुंडा पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित शैलेंद्र कुमार गौतम को गिरफ्तार किया है। वह ग्राम बारी का पुरवा मजरे भदरी थाना कुंडा का निवासी है। सीओ ने मंगलवार शाम 6.30 बजे बताया की यह गिरफ्तारी भदरी चौराहा टोल के पास ग्राम कोटिला अख्तियारी से हुई। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।