घाटमपुर: इमलीपुर में शादी समारोह में शामिल युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत
सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र के तुलसियापुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार की इमलीपुर में शादी समारोह के दौरान खुले पड़े तारों के कारण टेंट में उतरे करंट में चिपककर मौत हो गई। इससे समारोह में अफरातफरी मच गई। मृतक के पिता विजय बहादुर ने रविवार रात 9बजे बताया पड़ोस में रहने वाले युवक की शादी समारोह में शामिल होने गया था जहां दुर्घटना में मौत हो गई।