धर्मशाला: नेशनल हाइवे-154 बनोई और गग्गल के बीच बाधित, घंटों से फंसे वाहन, प्रशासन जेसीबी से बहाली का प्रयास कर रहा
जिले में लगातार भूस्खलन की घटनाओं से लोगों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, मंगलवार को एक बार फिर नेशनल हाइवे-154 बनोई और गग्गल के बीच भूस्खलन के चलते बाधित हो गया, करीब एक घंटे से अधिक समय से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है,वहीं प्रशासन की ओर से सड़क बहाली के लिए एक जेसीबी मशीन मौके पर तैनात की गई है और मलबा हटाने का कार्य जारी है।