पाकुड़: सरकारी नहर पर कब्ज़ा, झारखंड के बाहर के लोगों ने नहर की जमीन पर डाला डेरा, प्रशासन बनी मूकदर्शक #pakur #jharkhand
Pakaur, Pakur | Nov 5, 2025 झारखंड–पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पाकुड़ की नहर की जमीन चांचकी से चांदपुर तक जिले में एक बार फिर सरकारी जमीन पर कब्ज़े का खेल शुरू हो गया है,इस बार निशाने पर सरकारी सिंचाई नहर, जिस पर बंगाल के कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण और कब्जा करके रख हुआ है,इस मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल ने जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के समक्ष लिखित रूप दर्ज।