उदयपुर धरमजयगढ़: क्रोन्धा में सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे व्यक्ति के खिलाफ दर्ज हुआ केस
धरमजयगढ़ । 25 जुलाई की शाम सात बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम क्रोन्धा के सुखवासी मोहल्ला के चबुतरा पर एक व्यकति शराब सेवन कर रहा हैं सूचना के बाद पुलिस टीम क्रौंधा पहुंचकर सार्वजनिक चबुतरा के पास जाकर दबिश दिये जहां एक व्यक्ति शराब पी