गाज़ीपुर: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामिया बदमाश घायल, गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस व 60 हजार नगदी बरामद
रामपुर मांझा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी लूट के आरोपी को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत सीएचसी देवकली में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने की है।