गोहपारु: गोहपारू थाना क्षेत्र के सिलपरी डैम में 35 वर्षीय महिला की डूबने से हुई मौत, पुलिस मौके पर मौजूद
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपरी डैम में 35 वर्षीय महिला द्रोपती बैगा की डूबने से मौत हो गई है,पुलिस ने रविवार को लगभग 5:30 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि महिला को पहले से बीमारी थी वह डैम गई थी अचानक वह डैम में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई है,घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है,और मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना पर जुटी है।