जावरा: जावरा-मंदसौर फोरलेन पर माननखेड़ा में अवैध शराब ले जाते दो लोग पकड़े गए, मामला दर्ज
Jaora, Ratlam | Sep 29, 2025 रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी माननखेड़ा प्रभारी उप निरीक्षक राजेश मालवीय से आज सोमवार दिनांक 29 सितंबर 2025 को मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर सूचना अनुसार चौकी के सामने घेराबंदी कर एक बाइक पर सवार दो आरोपियों को मय अवैध शराब के साथ पकड़ा आरोपी धर्मेंद्र पिता नागुसिंह बांछड़ा व आकाश पिता केशुराम बांछड़ा दोनों निवासी बांछड़ा डेरा ढोढर। मामला दर्ज।