अमृतपुर: हुसैनपुर हडाई में साधन सरकारी समिति पर अवैध तरीके से छुट्टी के दिन डीएपी खाद का वितरण, मनचाहे लोगों को दी जा रही खाद
हुसैनपुर हडाई में साधन सरकारी समिति पर अवैध तरीके से छुट्टी के दिन डीएपी खाद का हो रहा वितरण मनचाहे लोगों को दी जा रही खाद है जिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अपने हीजाति के लोगों को सर्वाधिक डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा है जो कि हम लोग अन्य जातिसे हैं लेकिन हमको खाद नहीं दी जा रही है जो की लाइन में लगते हैं और मायूस होकर घर वापस लौट जाते हैं छुट्टी के