तमकुही राज: तमकुहीराज में अधिवक्ताओं ने गायब न्यायालयीय पत्रावली को लेकर जताया आक्रोश, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया
तमकुहीराज तहसील न्यायालय में न्याय की प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। तहसील न्यायालय की एक अहम न्यायालयीय पत्रावली के रहस्यमयी ढंग से गायब हो जाने पर अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद पाठक के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पत्रावली उपलब्ध कराए जाने की मांग के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।