टेहरोली: उपस्वास्थ्य केन्द्र टहरौली के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शराबी, वीडियो आया सामने
तहसील टहरौली क्षेत्र में इन दिनों कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है बिना मानक के ज़हरीली शराब के सेवन के बाद लोग इधर उधर पड़े रहते हैं जिससे उनके परिजनों में चिंता बढ़ जाती है कच्ची शराब के सेवन के बाद शराबी अपना संतुलन खो देते हैं और पढ़े रहते हैं जिससे उन्हें अपने कहीं पर भी पड़े रहने का ध्यान नहीं रहता है शराब के सेवन से कभी भी हादसा घटित हो सकता है