रटौल कस्बे में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल ईदगाह मार्ग स्थित परचून की दुकान में कुंबल कर चोरों ने ₹10,000 नकद व हजारों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित रिजवान ने खेकड़ा पुलिस को तहरीर दी है। मामले में थाना खेकड़ा पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 11:30 बताया कि जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।