फरीदपुर: भुता क्षेत्र के गौशाला में लापरवाही उजागर, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने DM को फोन कर दिए सख्त आदेश
बरेली के विकास खंड भुता की ग्राम पंचायत हरेली अलीपुर की गौशाला में अनियमितताओं की सूचना पर अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर हड़कंप मचा दिया। निरीक्षण के दौरान चारा, भूसा, औषधि, प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं पाई गईं।अधिकारियों ने मौके से ही जिलाधिकारी से फोन पर बात कर विस्तृत चर्चा की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।