कटनी नगर: अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय व परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी, 3 प्रकरण दर्ज
कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर अवैध मदिरा निर्माण,विक्रय व परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे।रविवार सुबह 11 बजे जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा बताया गया कि अभियान के तहत आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 2 के अंतर्गत निमियाहार एवं आधारकाप में आबकारी अमले ने औचक छापामारी की।इस दौरान प्लास्टिक के गुम्मो में भरे 150 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 13 लीटर कच्ची शराब।