हनुमना: पुलिस ने भुअरी गांव में दबिश देकर नशीली कफ सिरप और टैबलेट के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Hanumana, Rewa | Nov 2, 2025 हनुमना पुलिस ने भुअरी गांव में दविश देकर 11 सीसी नशीली कफ सिरप और 16 पत्ता टैबलेट की बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी अनिल काकड़े के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम भुअरी में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की।मौके से आरोपी शैलेन्द्र गुप्ता पुत्र शिवगणेश गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी मलैगवा थाना हनुमना को गिरफ्तार किया गया है।