शाहबाद: शाहबाद में हाइवे पर पैंथर के हमले में बाइक सवार की जान बची
Shahbad, Baran | Oct 16, 2025 जानकारी गुरुवार सुबह 10 बजे मिली नेशनल हाइवे 27 पर एक पैंथर ने बाइक सवार का पीछा किया। बलराम मेहता अपनी बाइक से मामोनी गांव लौट रहे थे जब पिंडासिल खो के पास पैंथर ने उन पर हमला करने की कोशिश की। बलराम ने जान बचाने के लिए तेज रफ्तार से बाइक चलाई और ट्रक व जीप के आने से पैंथर पीछे हट गया। बलराम ने मुंडियर टोल प्लाजा पर पहुंचकर राहत की सांस ली।