इटाढ़ी: इटाढ़ी मुख्य बाजार में लगा जाम, लोगों की बढ़ी परेशानी, डिवाइडर निर्माण कार्य प्रस्तावित
Itarhi, Buxar | Oct 6, 2025 बक्सर इटाढ़ी मुख्य सड़क पर इटाढ़ी बाजार में एक बार फिर जाम लग गया। अतरौना मोड़ से लेकर इटाढ़ी थाने तक भीषण जाम लग गया, जिससे स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, मरीजों और आम राहगीरों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा। स्थानीय निवासी दीपक केशरी और मंटू कुमार ने बताया कि यह समस्या प्रतिदिन होती है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।