सपोटरा: कुड़गांव पुलिस ने युवक के अपहरण मामले में फरार 3 जनों को भड़क्या से किया गिरफ्तार, लूटा हुआ मोबाइल बरामद और बाइक ज़ब्त
कुडगांव थाना पुलिस ने युवक के अपहरण के मामले में फरार चल रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने शुक्रवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर युवक का अपहरण करने वाले आरोपी दीपक पुत्र भुरा मीना निवासी भडक्या, रजनेश पुत्र कमल मीना निवासी भडक्या, हिमांशु पुत्र नरेश मीना मीना निवासी भडक्या थाना कुडगाँव को भडक्या से गिरफ्तार किया।