कोरबा: कोरबा में किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, धान ना बिकने और टोकन ना मिलने से था निराश, कोरबा सांसद ने जताई नाराजगी
कोरबा के एक किसान ने जहर सेवन कर प्राण देने की कोशिश की उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कृषक से मुलाकात कर ऐसा करने का कारण जाना तो पता चला कि किसान का धान घर पर पड़ा है वह बेचने की कोशिश में है लेकिन टोकन ना मिलने से वह निराश हो चला है और उसने जहर सेवन कर प्राण देना ही उचित समझा.