बेरमो: बेरमो SDO कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर पहुंचे CCL स्वांग के अवार्डी मजदूर, वार्ता नहीं हुई
Bermo, Bokaro | Oct 7, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बेरमो एसडीओ कार्यालय CCL स्वांग के अवार्डी मजदूर अपनी विभिन्न मांगों लेकर मंगलवार को पहुचे।पर किसी कारणवश वार्ता नही हुई।समय लगभग ढाई बजे बताया गया कि मजदूर नेता मुमताज आलम के नेतृत्व में मंगलवार को सीसीएल स्वांग के अवार्डी मजदूर एक बार फिर से बेरमो एसडीओ के पास अपनी नौकरी की फरियाद को लेकर पहुंचे।