कोलारस: कोलारस अनाज मंडी में मक्का के कम दाम मिलने पर किसानों का हंगामा, एबी रोड पर किया चक्काजाम
शिवपुरी जिले की कोलारस अनाज मंडी में बुधवार को दोपहर 12 बजे उस समय हंगामा मच गया।जब किसानों ने मक्का का कम भाव मिलने पर नाराजगी जताई। किसानों ने मंडी के व्यापारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए।मंडी परिसर के बाहर पुरानी एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही कोलारस एसडीओपी सजंय मिश्रा और नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।