बीती 27 जनवरी की रात उखरी रोड मारघटाई के पास भंडारा खा रहे युवक को एक ने नाम बताते हुए चाकू के नोंक पर लूट लिया, और युवक मोबाइल छीनकर भाग निकला, जिसके बाद पीड़ित जागेश्वर झारिया ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई,जागेश्वर झारिया ने पुलिस को बताया था कि जिस वक्त वह उखरी रोड स्थित भंडारा खा रहा था तभी एक बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकल से