धरमपुरी: वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर परिषद सफाईकर्मी अड़े, हड़ताल का दूसरा दिन, साफ़-सफ़ाई बाधित
नगर परिषद के सफाईकर्मी वेतन की मांग को लेकर बुधवार को भी अड़े रहे और हड़ताल पर बैठे रहे। बता दे अपनी मांगे ना पूरी होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसके कारण नगर में साफ-सफाई के अभाव में जगह जगह कचरे के ढेर लग गए है। सफाईकर्मियों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से वेतन का भुगतान नहीं किया गया हम लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।