बैराड़ तहसील ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति की अनूठी झलक पेश की। तहसील परिसर के कर्मचारियों ने पूरे तहसील परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया, जिससे परिसर रात में पूरी तरह जगमगाया।नगरवासियों ने इस आयोजन की खूब सराहना की।तहसीलदार द्रगपाल सिंह बैस ने रविवार रात 9 बजे बताया कि इस सजावट का उद्देश्य गणतंत्र दिवस की महत्ता को याद करना है।