धर्मशाला: दलाईलामा ने 69 नवदीक्षित और 53 भिक्षुओं को मठवासी व्रत व पूर्ण दीक्षा देकर करुणा और साधना का आशीर्वाद दिया
मैकलोडगंज स्थित दलाई लामा निवास में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने एक विशेष धार्मिक समारोह का नेतृत्व किया, इस अवसर पर उन्होंने 69 नवदीक्षित भिक्षुओं को प्रारंभिक मठवासी व्रत और 53 भिक्षुओं को पूर्ण दीक्षा प्रदान की,इस दो दिवसीय आयोजन में भाग लेने वाले अधिकांश भिक्षु ताइवान से आए थे।