जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जंक्शन धान मंडी के मुख्य गेट को छोड़कर अन्य सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और उनके आगे ट्रोलिया लगाई गई है। टिब्बी की घटना से सबक लेते हुए प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। कलेक्ट्रेट से करीब आधा किलोमीटर पहले ही रास्ता बंद कर दिया गया है, बड़ी संख्या मे पुलिस तैनात है।