सिकराय: बांदीकुई-आभानेरी 6 किलोमीटर लंबी सड़क की दशा सुधरेगी, ₹1.56 करोड़ रुपए मंजूर, चांदबाड़ी पर्यटकों को मिलेगी सुविधा
बांदीकुई से आभानेरी के लिए 6 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का निर्माण जल्द शुरू होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) इस परियोजना को अंजाम देगा,पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता (ΑΕΝ) नितेश सैनी ने बताया शुक्रवार शाम 6:00 जिसके लिए 1.56 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। काम इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है। इस सड़क से आभानेरी सहित आसपास के 15 गांवों और चांदबावड़ी देखने