खागा: करमचंद सांडा में ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों के खिलाफ DM और AC को ज्ञापन देकर हटाने की मांग की, थरियांव मामला
फ़तेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के करमचंद सांडा गांव में विद्युत कर्मियो की लापरवाही और धमकी देने से नाराज होकर नाराजगी जाहिर करते हुए DM को शिकायती पत्र देकर जेई, SHO और लाइन में को हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। गांव वालो ने कहा कि जिस तरह से नवरात्रि के पर्व में लाइट मिलनी चाहिए नही दी गई लेकिन गांव वालों का वीडियो बनाने पर नाराज