कोलारस: कोलारस का एकमात्र खेल मैदान शराबियों के कब्जे में, छात्रों ने वीडियो किया वायरल
शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील में स्थित एकमात्र खेल मैदान शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है।राई रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय के समीप इस मैदान पर शाम ढलते ही शराबियों की हलचल शुरू हो जाती है। देर रात तक यहां नशे में धुत लोग खुलेआम शराब पीते हैं।और खाली बोतलें व अनैतिक सामग्री वहीं छोड़ जाते हैं।