हसनपुर: हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाई गई। विभिन्न जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं स्थापित की गईं और पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। पूजा स्थलों पर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कारीगरों, मजदूरों और व्यापारियों ने अपने औजारों व मशीनों की पूजा की।