पडरौना: दिल्ली ब्लास्ट के बाद कुशीनगर में हाई अलर्ट, पड़रौना पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, भीड़भाड़ वाले जगहों पर जांच जारी
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। एसपी केशव कुमार के निर्देश पर, एएसपी, सीओ के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पीडी मॉल और शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान।