सोनकच्छ: गंधर्वपुरी गौशाला के बोरवेल से दूसरी बार मोटर पंप चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को दी सूचना
Sonkatch, Dewas | Oct 24, 2025 सोनकच्छ पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम गंधर्वपुरी में चोरों के हौसले बुलंद लगातार हो रही चोरी की घटना से गांव के लोग दहशत में है गांववासियों के सहयोग से संचालित राजा गंधर्वसेन गौशाला में गायों की पानी की व्यवस्था हेतु लगाए गए बोरवेल से एक बार फिर मोटर पम्प चोरी की घटना हुई, चोर मोटर के साथ विद्युत तार और रस्सी भी निकाल ले गए और मोटर में लगा पाइप काट कर वही छोड़ गए